logo-image

खुशखबरी: आर्थिक मंदी के माहौल में ये कंपनी देने जा रही है 2,000 नौकरियां

वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) चालू वित्त वर्ष में 2,000 नई नियुक्तियां करेगी और अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश (Invest) करेगी.

Updated on: 02 Sep 2019, 03:32 PM

नई दिल्ली:

फैशन एवं लाइफस्टाइल (Fashion-Lifestyle) प्रोडेक्ट्स की रिटेलर कंपनी वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) चालू वित्त वर्ष में 2,000 नई नियुक्तियां करेगी और अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश (Invest) करेगी. अभी वी-मार्ट मुख्य रूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में परिचालन करती है. कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में 60 नए स्टोर खोलने की है. इससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 275 पर पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीमा के क्षेत्र में धमाका करने को तैयार LIC, लेकर आया ऑनलाइन टर्म प्लान

60 नए स्टोर खोलेगी वी-मार्ट
कंपनी का इरादा कुल बिक्री में प्राइवेट लेबल की हिस्सेदारी को 70 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने की है. वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल के मुताबिक हमारी चालू वित्त वर्ष में अपने नेटवर्क में 60 स्टोर जोड़ने की है. इससे हमारे स्टोरों की कुल संख्या 275 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है चिंता की बात नहीं, सिर्फ 50 रुपये में करा सकते हैं री-प्रिंट

2,000 लोगों को कंपनी देगी नौकरी
उन्होंने कहा कि हम इस वित्त वर्ष में 2,000 लोगों की नियुक्ति करेंगे. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,000 है. वी-मार्ट ने अभी तक चालू वित्त वर्ष में 20 नए स्टोर खोले हैं. इस समय उसके कुल स्टोर 233 हैं. कंपनी का इरादा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए स्टोर खोलने की है.