यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरी पारी की शुरूआत में ही इंवेस्टर्स समिट का आगाज किया है। राजधानी के लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80,224 करोड़ की लागत वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान देश के जाने माने उद्योगपतियों ने युवाओं को रोजगार का भरोसा दिलाया है।
देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि उनकी कंपनी यूपी में 70 हजार करोड़ के निवेश से 30 हजार लोगों को रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का लक्ष्य निर्धारित है। इनके विकास के लक्ष्य को लेकर इनका नजरिया कभी भी नहीं बदलता। इसी कारण इनके नेतृत्व में प्रगति तय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल काफी अच्छा हो गया है।
अदाणी ने कहा कि आज यहां लगातार तरक्की हो रही है। पीएम मोदी एक नए भारत बनाने के लिए प्रयास में लगे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुड गवर्नेंस को कर के दिखाया है। आप मे निर्णय लेने की आश्चर्यजनक और सराहनीय क्षमता है।
गौतम अदाणी ने कहा कि मैं सोच भी बदलता हूं। नजरिया भी बदलता हूं। बदलता नहीं कुछ तो वह लक्ष्य है, उसे पाने का नजरिया नहीं बदलता हूं।
आदित्य बिरला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे किए हैं। इसमे एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला आज पूरी दुनिया भारत की क्षमता को मान रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रेनुकूट में हिंडाल्को आज दुनिया की एल्युमिनियम निर्माण में शीर्ष पर है। नई पहल योजना से हम हेल्थ रिफॉर्म करने में लगे हैं। यूपी में आज भारत मे एक बेहतरीन निवेश स्थल बन चुका है। हम शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूलों की श्रृंखला चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।
फ्रांस के उद्योगपति मैथ्यू एरिस ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में काम कर के बेहद उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश में जॉब के अवसर उपलब्ध करने का काम भी करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट से काफी लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे।
हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम गर्व के साथ भारत मे काम करने की अनुशंषा करते हैं। हम उत्तर प्रदेश में बड़े कार्यों को लेकर सुनिश्चित हैं।
देश के प्रमुख उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी ने शुक्रवार को जीबीसी 3 में अपने संबोधन में यह कहा। योगी सरकार में औद्योगिक और निवेश के माहौल की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ग्रेटर नोएडा में 5000 करोड़ रुपए का डाटा सेंटर अगस्त में शुरू हो जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री और मूख्यमंत्री से अगस्त में इसके लोकार्पण का भी अनुरोध किया। साथ ही यह भी बताया कि दूसरे पार्क की बिल्डिंग भी निर्माणाधीन है। उन्होंने अगले पांच साल में डाटा सेंटर में अगले पांच साल में हर साल एक-एक हजार करोड़ रुपए के निवेश की भी घोषणा की।
उन्होंने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा मैं अपने अनुभव के आधार पर इस मंच पर पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि यूपी की वर्तमान सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है।
निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यूपी के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आना एक बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पीड ऑफ इनवेस्टमेंट सक्सेस गजब का है। आइडिया से लेकर डिलीवरी तक 1500 करोड़ रुपए की सोफिस्टिकेटेड परियोजना, वल्र्ड क्लास डाटा सेंटर की परियोजना को 24 महीने की अवधि में पूरा करना किसी भी देश के लिए गर्व की बात है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS