अमेरिकी सरकार ठप, भारतीय निर्यात को झटका: ईईपीसी

सीनेट के डेमोक्रेट सांसदों द्वारा संघीय सरकार के एक अल्पकालिक व्यय उपाय पर रोक लगाने के बाद अमेरिकी सरकार ने चार सालों बाद पहली बार शनिवार को बंदी की घोषणा की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी सरकार ठप, भारतीय निर्यात को झटका: ईईपीसी

अमेरिकी सरकार ठप (आईएएनएस)

भारतीय अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने शनिवार को कहा कि अमेरिका की संघीय सरकार के ठप हो जाने से देश का निर्यात प्रभावित होगा, क्योंकि अमेरिका सबसे ज्यादा निर्यात किए जानेवाले देशों में से एक है।

Advertisment

सीनेट के डेमोक्रेट सांसदों द्वारा संघीय सरकार के एक अल्पकालिक व्यय उपाय पर रोक लगाने के बाद अमेरिकी सरकार ने चार सालों बाद पहली बार शनिवार को बंदी की घोषणा की। 

दरअसल, अमेरिका में एंटी डेफिशिएंसी एक्ट लागू है, जिसके तहत फंड की कमी होने पर संघीय एजेंसियों को अपना कामकाज रोकना पड़ता है।

दूसरी तरफ, सरकार इस फंड की कमी पूरी करने के लिए एक अल्पकालिक व्यय समझौता विधेयक लाती है, जिसे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट में पारित कराना पड़ता है। यह विधेयक प्रतिनिधि सभा ने तो पारित कर दिया, लेकिन सीनेट ने नामंजूर कर दिया। 

अमेरिका में ट्रंप सरकार पर आर्थिक संकट, बंदी की कगार पर पहुंचे सरकारी दफ्तर

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष रवि पी सहगल ने कहा, 'अमेरिकी संघीय सरकार की बंदी की खबर निश्चित रूप से भारतीय निर्यातकों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि देश से सर्वाधिक निर्यात की जानेवाली अर्थव्यवस्थाओं में अमेरिका प्रमुख है।'

उन्होंने कहा कि इंजीनीयरिंग क्षेत्र के लिए 'अमेरिका नंबर वन निर्यात गंतव्य है और वर्तमान वित्त वर्ष में इसमें मजबूत बढ़ोतरी देखी जा रही है।'

सहगल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान अमेरिका को किए जानेवाले इंजीनीयरिंग निर्यात में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी रही है। 

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'अमेरिका के वाणिज्य और परिवहन विभाग के 60,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बंदी के दौरान छुट्टी पर भेज दिया जाएगा, जिससे बंदरगाहों के संचालन के साथ ही समाशोधन भी प्रभावित होगा।'

भारत प्रशांत में शक्ति संतुलन, अमेरिकी रक्षा रणनीति का मकसद: मैटिस

Source : IANS

Shutdown in US Indian Export shutdown impact EEPC
      
Advertisment