/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/21/Defense-Minister-Nirmala-Sitharaman-92-5-53.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) -फाइल फोटो
Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट अगले महीने पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट (Budget) पेश करेंगी. बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई संस्थाओं, उद्योग, बैंकर्स आदि के साथ लगातार बैठक कर रही हैं. इसी कड़ी में कई सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद आज निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ मुलाकात की है.
Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman holds pre-budget meeting with Finance Minister of all the states. pic.twitter.com/u7SGqi4vv0
— ANI (@ANI) June 21, 2019
2 बजे से जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक
केंद्र में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार (Modi Government) बनने के बाद इस बार पहली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने जा रही है. 21 जून यानि शुक्रवार को होने वाली इस 35वें जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्व बढ़ाने और कर चोरी (Tax Theft) रोकने पर ज्यादा फोकस रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का कार्यकाल भी 30 नवंबर 2020 तक बढ़ाने पर मुहर लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: गोल्ड पॉलिसी (Gold Policy) पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
जीएसटी काउंसिल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा भी किया जा सकती है. जीएसटी काउंसिल की बैठक के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक भी होगी जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री अपने अपने सुझाव और मांगें रखेंगे. नीचे दिए गए मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.