logo-image

यूक्रेन को ईयू से मिला 63 करोड़ डॉलर का आर्थिक अनुदान

यूक्रेन को ईयू से मिला 63 करोड़ डॉलर का आर्थिक अनुदान

Updated on: 21 May 2022, 12:55 PM

कीव:

यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से 63.4 करोड़ डॉलर (60 करोड़ यूरो) का आर्थिक अनुदान मिला है। यह अनुदान की दूसरी किस्त है।

यह अनुदान ईयू के आपात वित्तीय सहायता कार्यक्रम के तहत यूक्रेन को दिया जा रहा है। ईयू ने गत फरवरी में आपात वित्तीय सहायता के रूप में यूक्रेन को 1.2 अरब यूरो का अनुदान देने का निर्णय लिया था।

यूक्रेन को 60 करोड़ यूरो की पहली किस्त मार्च में दी गई थी।

ईयू के वित्त मंत्री ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल देश में वित्तीय स्थिरता को बरकरार रखने के लिए किया जायेगा।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने इस अनुदान का स्वागत किया और ईयू की अध्यक्ष अर्सला वॉन डेर लेयन को धन्यवाद कहा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.