/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/74-86-cyrus_5.jpg)
साइरस मिस्त्री (फाइल फोटो)
रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच टकराव के स्थिति तेज होती जा रही है।
टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी लड़ाई समूह को अंतरिम चेयरमैन टाटा के फैसलों में मनमर्जी से बचाने
की लड़ाई है।
#Mistry's fight today is to protect the #TataGroup from capricious decision-making by the Interim Chairman, says his office.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2016
मिस्त्री के ऑफिस जारी बयान में कहा गया,'आवेग से वशीभूत कुछ लोगों ने समूह को नियम-कानूनों के गंभीर उल्लंघन की ओर धकेल दिया है।'
Individuals prone to impulsive control have exposed the #TataGroup to perilous violation of regulatory requirements: #Mistry's office.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2016
'टाटा समूह के सामने नियामकीय शर्तों के उल्लंघन का खतरा मंडरा रहा है।'
They are seeking to procure unpublished price sensitive information from listed #TataGroup cos, breaking down #governance: #Mistry's office.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2016
गौरतलब है कि मिस्त्री टाटा संस और अन्य कारोबारी कंपनियों के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और अब उन्हें कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाने का प्रस्ताव है।