logo-image

टमाटर की कीमतें आसमान पर प्याज भी हो सकता है महंगा

देश भर में टमाटर के दामों ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। सप्लाई में दिक्कतों के चलते टमाटर की कीमतें आसमान छू रहीं है।

Updated on: 29 Jul 2017, 12:10 PM

नई दिल्ली:

देश भर में टमाटर के दामों ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। सप्लाई में दिक्कतों के चलते टमाटर की कीमतें आसमान छू रहीं है।

देश के 17 बड़े शहरों में टमाटर 90 रुपये कीमत से ऊपर चढ़ कर बिक रहा है। दिल्ली, कोलकाता, इंदौर और तिरुवनंतपुरम जैसे मेट्रो शहरों में टमाटर खरीदना ग्राहकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। बारिश और बाढ़ के चलते टमाटर के दामों में तेज़ी अगस्त अंत तक बनी रहनी संभव है।

वहीं, इस बीच ऐसी भी ख़बरें मिल रही है कि टमाटर के बाद प्याज भी आपके सब्ज़ी के थैले से दूर जा सकता है। प्याज की देश की सबसे बड़ी थोक मार्केट लसलगांव में भी प्याज के दाम तेजी से बढ़ने शुरु हो गए हैं। शुक्रवार को यहां प्याज के दाम बीते 19 महीने के सबसे ऊपर थे।

नहीं बढ़ेगी आयकर भरने की तारीख, 31 जुलाई को ही जमा करें रिटर्न

दिल्ली में फिलहाल टमाटर के 90 रुपये करीब बिक रहा है जबकि 3 महीने पहले टमाटर की कीमज महज़ 25 रुपये प्रति किलो थे। हालांकि बीते साल इसी दौरान टमाटर जब चढ़ा तो इसकी कीमत 50 रुपये प्रति किलो करीब ही थी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें