logo-image

पंजाब-दिल्ली रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बहाल

पंजाब-दिल्ली रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बहाल

Updated on: 31 Dec 2021, 08:40 PM

नई दिल्ली:

किसान मजदूर संघर्ष समिति के रेल रोको आंदोलन के कारण जालंधर से अमृतसर, जालंधर से जम्मू एवं जालंधर से दिल्ली रेलखंड पर चलने वाली तमाम ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। खास तौर पर अमृतसर-दिल्ली शताब्दी सहित सभी बड़ी गाड़ियों का संचालन अब शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि इन रूटों पर पिछले दो सप्ताह से किसान आंदोलन के कारण रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई थीं। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी किसान आंदोलन के कारण स्थगित ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। ऐसी 18 से अधिक ट्रेनें हैं।

फिलहाल ट्रेनों का सामान्य संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों के लिए ये राहत की खबर है। रेलवे के मुताबिक अब जालंधर छावनी से पठानकोट, जम्मू उधमपुर, माता वैष्णो देवी कटरा, जालंधर सिटी से पठानकोट, जम्मू, जालंधर सिटी से अमृतसर, जालंधर से फिरोजपुर और जालंधर से दिल्ली जंक्शन पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। वहीं गुरुवार को जालंधर से मात्र एक पैसेंजर ट्रेन संचालित नहीं हो पाई थी और नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस भी रद्द थी। जबकि शुक्रवार सुबह 12 बजे तक अमृतसर दिल्ली शताब्दी, अमृतसर हावड़ा, दिल्ली अमृतसर दिल्ली शान-ए-पंजाब, दिल्ली जम्मू वैष्णो देवी कटरा जंक्शन पर चलने वाली राजधानी एवं तेजस एक्सप्रेस का संचालन भी चालू हो गया है।

रेलवे के अनुसार यातायात को सामान्य तौर पर बहाल होने में लगभग तीन दिन का समय लगा। वजह यह थी कि ट्रेनों का सामान्य आवागमन शुरू करने के लिए रैक उपलब्ध नहीं थे।

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 19222, गाड़ी संख्या 19226, जम्मू तवी-जोधपुर, गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर, गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फाजिल्का, गाड़ी संख्या 04730, फाजिल्का-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मू तवी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था। किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे को 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था। जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.