logo-image

ये है Forbes की देश के अमीरों की लिस्‍ट, 11 साल से टॉप पर हैं RIL के मुकेश अंबानी

forbes magazine के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल भारत के सबसे अमीर आदमी हैं.

Updated on: 04 Oct 2018, 02:43 PM

मुम्‍बई:

Forbes magazine के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार 11वें साल भारत के सबसे अमीर आदमी हैं. Forbes के अनुसार, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बढ़कर 47.3 अरब डॉलर (करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. इसमें बीते एक साल में 9.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्‍तरी हुई है.

किसकी कितनी नेटवर्थ
-मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 47.3 अरब डॉलर
-अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 21 अरब डॉलर
-LN मित्तल (LN Mittal) 18.3 अरब डॉलर
-हिंदुजा ब्रदर्स (Hindu Brothers)  18 अरब डॉलर
-पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) 15.7 अरब डॉलर

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार अनुसार Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्‍ति हैं. उनकी दौलत एक साल में 2 अरब डॉलर बढ़कर 21 अरब डॉलर हो गई हैं. वहीं, ArcelorMittal के चेयरमैन LN मित्तल ने तीसर सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी नेटवर्थ 1.8 अरब डॉलर बढ़कर 18.3 अरब डॉलर हो गई.

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

लिस्‍ट में शामिल अन्‍य लोग

अमीर भारतीयों की इस साल की लिस्ट में हिंदुजा ब्रदर्स 18 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे और पालोनजी मिस्त्री 15.7 अरब डॉलर की दौलत के साथ पांचवे स्थान पर हैं. इसके अलावा, शीर्ष 10 की लिस्ट में शिव नादर 14.6 अरब डॉलर के साथ छठें, गोदरेज फैमिली 14 अरब डॉलर के साथ 7वें, दिलीप सांघवी 12.6 अरब डॉलर के साथ 8वें, कुमारमंगलम बिड़ला 12.5 अरब डॉलर के साथ 9वें और गौतम अडानी 11.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें सबसे अमीर भारतीय रहे.

इन लोगों की दौलत 1 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी
Forbes पत्रिका के अनुसार, देश के शीर्ष 100 अमीरों में से 11 लोगों की संपत्ति 1 एक अरब डॉलर से अधिक बढ़ी है. शीर्ष 100 अमीरों की कुल संपत्ति इस दौरान बढ़कर 492 अरब डॉलर हो गई है.

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

बॉयोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ की दौलत साल में सबसे ज्यादा (फीसदी में) बढ़ी. लिस्ट में शामिल चार महिला अरबपतियों में किरण मजूमदार इकलौती महिला रही, जिसकी नेटवर्थ एक साल में 66.7 फीसदी बढ़कर 3.6 अरब डॉलर हो गई. नेटवर्थ के लिहाज से वह अमीर भारतीयों की लिस्ट में 39वें स्थान पर रही. इस लिस्ट में चार महिलाएं हैं.