वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी में बढ़ोत्तरी होने के साथ देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 45.45 अंकों की मजबूती के साथ 35,367.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,752.10 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.6 अंकों की मजबूती के साथ 35373.98 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,738.45 पर खुला।
गौरतलब है कि गुरुवार को तेज बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार दिन के अंत में भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ। सेंसेक्स 416 अंक चढ़कर 35,322 और निफ्टी 121.80 अंक उछाल के साथ 10736.15 पर बंद हुआ।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: चौथी तिमाही में इकॉनमी में शानदार उछाल, काबू में घाटा- 2019 के GDP अनुमान पर सरकार कायम
Source : News Nation Bureau