logo-image

इरडा ने वित्त वर्ष 2021 में 124 करोड़ रुपये की अधिशेष आय अर्जित की

इरडा ने वित्त वर्ष 2021 में 124 करोड़ रुपये की अधिशेष आय अर्जित की

Updated on: 14 Jan 2022, 09:40 PM

चेन्नई:

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2021 की समाप्ति में करीब 194 करोड़ रुपये की कुल शुल्क आय अर्जित की।

इरडा की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में बीमा नियामक की कुल शुल्क आय लगभग 194 करोड़ रुपये थी और वित्त वर्ष 2020 में उसकी अर्जित आय लगभग 180 करोड़ रुपये थी।

इरडा के लिए प्राथमिक राजस्व का स्रोत बीमाकर्ताओं से -जीवन/ गैर-जीवन / पुनर्बीमाकर्ता/ एजेंट /दलाल/ दंड और अन्य से संबंधित वार्षिक लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क है ।

पिछले वित्त वर्ष में, इरडा ने बीमाकर्ताओं के एकीकरण से फीस के रूप में 8.14 करोड़ रुपये कमाए थे जो इससे पहले के वित्त वर्ष में इसी मद अर्जित 7.19 करोड़ रुपये से अधिक थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.