अब फ्लाइट में मोबाइल इंटरनेट पर नहीं होगी पाबंदी, दूरसंचार आयोग ने TRAI की सिफारिशों को किया मंजूर

दूरसंचार आयोग ने विमान के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

दूरसंचार आयोग ने विमान के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अब फ्लाइट में मोबाइल इंटरनेट पर नहीं होगी पाबंदी, दूरसंचार आयोग ने TRAI की सिफारिशों को किया मंजूर

फ्लाइट में यात्रियों को मिलेगी मोबाइल डेटा की सुविधा (फाइल फोटो)

फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्रयों को जल्द ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलने जा रही है।

Advertisment

दूरसंचार आयोग ने विमान के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल किए जाने के ट्राई (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, 'भारत में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर मिलने वाली है। दूरसंचार आयोग ने भारतीय वायुक्षेत्र में विमान में डेटा और वॉयस सर्विस का इस्तेमाल किए जाने को मंजूरी दे दी है।'

प्रभु ने कहा, 'मैं इस आदेश को जल्द से जल्द लागू कराए जाने की मांग करुंगा। हम अपने हवाई यात्रियों की सेवा में सुधार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ताकि उनकी यात्रा को आसान और सुलभ बनाया जा सके।'

नागर विमानन मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) इस मामले में फाइनल ड्राफ्ट को तीन महीने के भीतर अधिसूचित करेगा। 

गौरतलब है कि मौजूदा नियमों के मुताबिक फ्लाइट में किसी यात्री को मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है। इसके साथ ही उनके कॉल किए जाने या रिसीव करने पर पाबंदी होती है। 

फ्लाइट के दौरान यात्रियों को उनका मोबाइल फ्लाइट मोड पर रखने की सलाह दी जाती है।

और पढ़ें: भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को बोलने का हक नहीं: सिद्धारमैया

HIGHLIGHTS

  • अब फ्लाइट के यात्रियों को अपना मोबाइल इंटरनेट बंद नहीं करना होगा
  • दूरसंचार आयोग ने विमान के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है

Source : News Nation Bureau

Suresh prabhu Telecom Commission Mobile Internet In Flight Data and Voice Calls in Flight Indian Air Space
Advertisment