पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक आयकर रिटर्न हुए दाखिल : सीबीडीटी

इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है.

इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक आयकर रिटर्न हुए दाखिल : सीबीडीटी

इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है. सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने मंगवलार को यह बात कही. इस वृद्धि के लिए उन्होंने नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस साल आयकर विभाग को अबतक 6.08 करोड़ आयकर रिटर्न प्राप्त हुए हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर रिटर्न में भी वृद्धि देखी गई है, जो पिछले साल के सात लाख से बढ़कर आठ लाख हो गई है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष ने यहां आयोजित सीआईआई अंतर्राष्ट्रीय कर सम्मेलन से इतर कहा, 'यह नोटबंदी का असर है. इससे देश में कर आधार बढ़ा है.'

और पढ़ें: ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

चंद्रा ने भरोसा जताया कि सरकार 11.5 लाख करोड़ रुपये के कर संग्रह का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी.

उन्होंने कहा, 'हम इस साल अबतक 6.08 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न प्राप्त कर चुके हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है.'

Source : IANS

Income Tax Tax CBDT Tax return
      
Advertisment