logo-image

एयर इंडिया के नये सीईओ और एमडी बने कैम्पबेल विल्सन

एयर इंडिया के नये सीईओ और एमडी बने कैम्पबेल विल्सन

Updated on: 12 May 2022, 07:45 PM

नयी दिल्ली:

सिंगापुर एयरलाइंस की किफायती विमानन सेवा कंपनी स्कूट के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है।

विल्सन पिछले 26 साल से विमानन उद्योग में हैं। पहले तुर्की एयरलाइंस के प्रमुख इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया था। इल्कर ने लेकिन एक मार्च को टाटा संस का यह ऑफर ठुकरा दिया।

टाटा के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने विज्ञप्ति में कहा है कि एयर इंडिया को विल्सन के अनुभव का लाभ मिलेगा।

विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन बनने के रोमांचक सफर पर है। यह कंपनी विश्व स्तरीय उत्पाद तथा सेवा ऑफर करती है। यह ग्राहकों को अद्भुत अनुभव देते हैं, जो भारतीयों की गर्मजोशी तथा सेवा भावना का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि वह एयर इंडिया का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं।

जनवरी 2022 में एयर इंडिया की कमान टाटा संस ने संभाली थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.