Advertisment

तमिलनाडु में सोलर सेल और मॉड्यूल संयंत्र में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा पावर

तमिलनाडु में सोलर सेल और मॉड्यूल संयंत्र में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा पावर

author-image
IANS
New Update
Tata Power

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

टाटा पावर लिमिटेड तमिलनाडु में चार गीगावाट का सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल संयंत्र स्थापित करने में करीब तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

टाटा पावर ने इस संबंध में सोमवार को तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी उपस्थित थे।

एमओयू में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और तमिलनाडु में रोजगार सृजन करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।

कंपनी के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि यह संयंत्र राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित किया जाएगा। इससे देश में स्वच्छ ऊर्जा सॉल्यूशन की मांग बढ़ेगी और रोजगार का सृजन होगा।

संयंत्र में अगले 16 माह के दौरान निवेश किया जाएगा और इससे दो हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। अधिकतर रोजगार महिलाओं को दिए जाएंगे।

टाटा पावर का एक सोलर संयंत्र बेंगलुरु में स्थापित है। बेंगलुरु संयंत्र में सोलर मॉड्यूल की उत्पादन क्षमता 635 मेगावाट और सोलर सेल की 500 मेगावाट है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment