मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयरों के दाम सोमवार को करीब छह फीसदी टूट गये।
बीएसई में अपराह्न् तीन बजे के करीब कंपनी के शेयरों के दाम 5.62 प्रतिशत फिसलकर 257.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गये। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 269.30 रुपये प्रति शेयर थी।
दरअसल टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल ने चार हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने ब्लैकरॉक रिएल एसेट की अगुवाई वाली कंसर्टियम से यह पूंजी जुटाई है।
कंपनी यह पूंजी अपने विस्तार में इस्तेमाल करेगी। यह देश की बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS