New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/17/14-60017339-NatarajanChandrasekaran_6.jpg)
नटराजन चंद्रशेखरन
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को टाटा ग्रूप के चीफ नटराजन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले 12 जनवरी को उन्हें टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पहले वो टीसीएस (टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।
Advertisment
उन्हें रतन टाटा की जगह लाया गया है जिन्होंने साइरस मिस्त्री के निकाले जाने के बाद चेयरमैन पद संभाला था। इससे पहले एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का नया चेयरमैन बनाए जाने के बाद रतन टाटा ने जमकर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'चंद्रशेखरन की नियुक्ति उनकी नेतृत्व की क्षमता को देखकर किया गया है।'
और पढ़े: चंद्रशेखरन की काबिलियत देखकर उन्हें बनाया गया टाटा संस का चेयरमैन: रतन टाटा
Source : News Nation Bureau