/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/20/92-tajmansingh-hotel.jpg)
टाटा ग्रुप को झटका, बिकेगा ताज मानसिंह होटल, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी (फाइल फोटो)
दिल्ली का ताज मानसिंह होटल अब बिकने की कगार पर है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। इसके बाद एनडीएमसी होटल ताज मानसिंह की नीलामी नए सिरे से करेगा।
बता दें कि इससे पहले टाटा समूह की इंडियन होटल कंपनी ने दिल्ली स्थित ताज मानसिंह की लीज़ जारी रखने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि- एनडीएमसी को अपनी संपत्ति की नीलामी का हक हैं।
इसके बाद NDMC ने कहा है कि वो 2 हफ्ते में नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
हंगामा कर एयर इंडिया की फ्लाइट लेट कराई, तो देना पड़ेगा 15 लाख का जुर्माना
हालांकि कोर्ट ने टाटा समूह को कुछ राहत देते हुए कहा कि अगर फिर से नीलामी में टाटा समूह इसके लिए बोली लगाता है और जीत जाता है तो होटल ताज मानसिंह इसी प्रकार चलता रहेगा। लेकिन अगर टाटा ग्रुप होटल को नही जीत पता हैं, तो उसे जगह खाली करने के लिए 6 महीने दिए जा सकते हैं।
SC made it clear that if Tata group losses E-auction then within period of six months, Tata group will have to vacate the premises.
— ANI (@ANI_news) April 20, 2017
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau