logo-image

टाटा संस ने एन चंद्रशेखरन का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया

टाटा संस ने एन चंद्रशेखरन का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया

Updated on: 11 Feb 2022, 04:40 PM

मुम्बई:

टाटा संस के निदेशक मंडल ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल को पांच साल के लिए बढ़ाये जाने पर शुक्रवार को अपनी मंजूरी दे दी।

निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में टाटा समूह के गत पांच साल के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी और फिर चंद्रशेखरन के कार्यकाल को पांच साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

टाटा संस ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए रतन एन टाटा ने एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह के प्रदर्शन और प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की और फिर उनका कार्यकाल अगले पांच साल के लिए बढ़ाये जाने की सिफारिश की। निदेशक मंडल ने भी सर्वसम्मति से यह फैसला किया।

वर्ष 2020-21 में टाटा समूह की कंपनियों का राजस्व 103 अरब डॉलर रहा। इन कंपनियों में आठ लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.