टाटा ने जीई के साथ मिलाया हाथ, जेट इंजन के पार्ट्स का करेगा निर्माण

औद्योगिक समूह जीई और टाटा समूह ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए भारत में सीएफएम इंटरनेशनल लीप इंजन का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बात एक बयान जारी कर बताई।

औद्योगिक समूह जीई और टाटा समूह ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए भारत में सीएफएम इंटरनेशनल लीप इंजन का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बात एक बयान जारी कर बताई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
टाटा ने जीई के साथ मिलाया हाथ, जेट इंजन के पार्ट्स का करेगा निर्माण

टाटा ने जीई के साथ मिलाया हाथ, जेट इंजन के पार्ट्स का करेगा निर्माण (फाइल फोटो)

औद्योगिक समूह जीई और टाटा समूह ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए भारत में सीएफएम इंटरनेशनल लीप इंजन का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बात एक बयान जारी कर बताई। 

Advertisment

बयान के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार के लिए भी सैन्य इंजन और विमान प्रणाली तैयार करने का इरादा जाहिर किया है। 

टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम जीई के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं को और अधिक मजबूती और विशेषज्ञता प्रदान कर सकें।'

उन्होंने कहा, 'टाटा समूह की जीई के साथ भागीदारी से रक्षा क्षेत्र के लिए उत्पादन में तेजी आएगी और हम सेनाओं की मदद करनवाले नवाचारों पर जोर देंगे।' 

फेड रिज़र्व के आंकड़ों से चढ़ा शेयर बाज़ार, मंहगाई दर का असर नहीं

'लीप' इंजन दुनिया का प्रमुख जेट इंजन है, जो अपनी तकनीकी श्रेष्ठता और कुशल इंजन खपत के लिए जानी जाती है। 

जीई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन एल. फ्लान्नेरी ने कहा, 'टाटा समूह भारतीय रक्षा और हवाई क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है और हम लीप इंजनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। अभिनव प्रौद्योगिकियों के निर्माण में हमारी साझेदारी भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' विजन का समर्थन करेगा।'

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Tata GE join hands to make jet engine parts
Advertisment