सुप्रीम कोर्ट ने दिया कार्ति चिदंबरम को CBI के समक्ष पेश होने का आदेश, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं कार्ति

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने दिया कार्ति चिदंबरम को CBI के समक्ष पेश होने का आदेश, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं कार्ति

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 'उन्हें सीबीआई के समक्ष पेश होने से डर नहीं है लेकिन वह सुरक्षा चाहते हैं।'

Advertisment

इसके बाद कोर्ट ने कार्ति को साथ में एक वकील ले जाने की भी इजाजत दे दी। हालांकि पूछताछ के दौरान वकील उस कमरे में मौजूद नहीं रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट कार्ति के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस मामले की सुनवाई कर रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम की इस दलील को ठुकरा दिया कि कार्ति के पिता पी चिदंबरम को निशाना बनाए जाने के मकसद से उन्हें आरोपी बनाया है।

कार्ति पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं।

बेटे के बचाव में चिदंबरम, कहा कार्ति के कभी FIPB को प्रभावित नहीं किया

गौरतलब है कि कार्ति के खिलाफ यह नोटिस INX मीडिया को FIPB क्लीयरेंस देने में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में जारी किया गया है। मद्रास हाई कोर्ट ने कार्ति के खिलाफ गृह मंत्रालय की तरफ से जारी लुक आउट सर्कुलर पर रोक लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बहाल कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को सीबीआई के साथ जांच में सहयोग किए जाने का निर्देश दिया था। लुक आउट नोटिस जारी होने की वजह से कार्ति के देश से बाहर जाने पर रोक लग गई है। 

पूरा मामला INX मीडिया को FIPB की तरफ से मंजूरी दिए जाने में हुए कथित भ्रष्टाचार का है। कंपनी को जब यह लाइसेंस दिया गया तब पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। एफआईपीबी वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी है।

मामले की सुनवाई अब 1 सितंबर को होगी।

इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद से विशाल सिक्का का इस्तीफा

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट में कार्ति चिदंबरम को राहत नहीं, CBI जांच में सहयोग का निर्देश
  • कार्ति चिदंबरम को 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court cbi Business News Karti Chidambaram p. chidambaram INX Media
      
Advertisment