/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/21/36-Swamy.jpg)
एयरसेल मैक्सिस डील में स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर लगाया कार्ति चिदंबरम को बचाने का आरोप (फाइल फो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दावा किया कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनियों के विदेशी बैंकों में 21 खाते ऐसे हैं जिनकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी गई है।
एयरसेल मैक्सिस डील में स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर लगाया कार्ति चिदंबरम को बचाने का आरोप (फाइल फो
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दावा किया कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनियों के विदेशी बैंकों में 21 खाते ऐसे हैं जिनकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी गई है।
स्वामी ने इस मामले को लेकर वित्त मंत्रालय पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मामले में सीधे दखल दिए जाने की मांग की। स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स अधिकारी जानकारी दिए जाने के बावजूद पी चिदंबरम के बेटे कार्ती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
जारी बयान में स्वामी ने कहा, 'चौंकाने वाली बात है कि कार्ति चिदंबरम और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के 21 अघोषित विदेशी खातों की जानकारी मुहैया कराने के बावजूद सीबीआई और ईडी कार्ति के खिलाफ कार्यवाही को सही मुकाम तक पहुंचाने में विफल रहे। तीन बार तलब करने पर भी कार्ति ईडी के सामने पेश नहीं हुए।'
और पढ़ें: एयरसेल-मैक्सिस सौदे पर बोले स्वामी, वित्त मंत्रालय बचा रहा है कार्ति चिदंबरम को
स्वामी का आरोप है कि 'वित्त मंत्रालय में बैठे चिदंबरम के मित्रों' के दबाव में इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट ने मामले में कार्रवाई नहीं की। स्वामी ने कहा कि ये खातें मोनको के बार्कलेज बैंक, यूके के मेट्रो और एचएसबीसी बैंक, सिंगापुर के स्टैंडर्ड चार्टर्ड और ओसीबीसी बैंक, स्विट्जरलैंड के यूबीएस बैंक आदि में है।
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने वित्त मंत्रालय को अपने निशाने पर लिया है। नोटबंदी को लेकर भी वह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों पर आधी-अधूरी तैयारी करने का आरोप लगा चुके हैं।
स्वामी के इस आरोप पर कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोपों को अपमानजनक करार देते हुए लिखा, 'मेरी फाइलिंग बिल्कुल अप टु डेट है और नियम-कानूनों पर बिल्कुल खरा उतरती है।'
उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स फाइलिंग में उनके परिवार की और उनकी संपत्तियों का सही-सही जिक्र है। कार्ति ने ट्वीट किया, 'कानूनी जरूरतों के मुताबिक मेरी कंपनियों ने सभी घोषणाएं की हैं।'
और पढ़ें: श्मशान और कब्रिस्तान वाले विवादित बयान पर चुनाव आयोग जाने से पीछे हटी कांग्रेस
HIGHLIGHTS
Source : News State Buraeu