logo-image

लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार

लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार

Updated on: 08 Jun 2022, 05:05 PM

नयी दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बुधवार को गिरावट बनी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215 अंक यानी 0.4 प्रतिशत की गिरावट में 54,892 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंक यानी 0.4 प्रतिशत फिसलकर 16,356 अंक पर बंद हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेकि्न कल एंड डेरिएटिव एनालिस्ट कुणाल शाह ने कहा कि निवेशकों के लिए आरबीआई की घोषणायें अप्रभावी रहीं।

गौरतलब है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक जिस दर पर बैंकों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करता है, उसे रेपो दर कहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.