जून में वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी: एफएडीए

जून में वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी: एफएडीए

जून में वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी: एफएडीए

author-image
IANS
New Update
SOUTHAMPTON, May

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जून 2021 में भारत की कुल वाहन खुदरा बिक्री क्रमिक और साल-दर-साल आधार पर बढ़ी है।

Advertisment

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों में जून 2020 के स्तर से समीक्षाधीन महीने के दौरान 22.26 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई गई है।

जून 2020 के दौरान बेची गई 9,92,610 इकाइयों से पिछले महीने वाहन खुदरा बिक्री बढ़कर 12,17,151 इकाई हो गई।

क्रमिक आधार पर, एफएडीए ने मई 2021 के लिए कुल वाहन खुदरा बिक्री का आंकड़ा 5,35,855 इकाइयों की सूचना दी थी।

हालांकि, जून 2019 (प्रति-महामारी) अवधि की तुलना में पिछले महीने की कुल खुदरा बिक्री के आंकड़े में (-) 28.32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

जून 2019 में, कुल वाहन खुदरा बिक्री 16,98,005 इकाइयों की रही।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment