logo-image

बेस इफेक्ट ने जून में भारत की घरेलू पीवी बिक्री बढ़ाई

बेस इफेक्ट ने जून में भारत की घरेलू पीवी बिक्री बढ़ाई

Updated on: 14 Jul 2021, 07:50 PM

नई दिल्ली:

बेस इफेक्ट के साथ-साथ कम ब्याज दरों और मांग में कमी ने भारत के घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री को साल-दर-साल आधार पर जून में उच्च स्तर पर ले गया।

वर्ष 2020 की समान अवधि के दौरान बेची गई 1,05,617 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,31,633 इकाई हो गई।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (एसआईएएम) ने कहा कि पिछले साल के राष्ट्रीय लॉकडाउन और 2021 में क्षेत्रीय प्रतिबंधों के कारण वाईओवाई डेटा की तुलना नहीं की जा सकती।

पीवी बिक्री डेटा में कार, उपयोगिता वाहन और वैन शामिल हैं।

जून में घरेलू बाजार में कुल 1,21,378 यात्री कारों की बिक्री हुई, जो 2020 की समान अवधि में 55,497 इकाइयों से ऊपर थी।

इसी तरह, अन्य उप-श्रेणियों जैसे यूवी और वैन की बिक्री साल-दर-साल आधार पर बढ़ी।

आंकड़ों के अनुसार, यूवी की बिक्री 46,201 इकाइयों से बढ़कर 1,00,760 इकाई हो गई, जबकि वैन की बिक्री बढ़कर 9,495 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,919 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि डेटा में टाटा मोटर्स जैसी कुछ प्रमुख कंपनियों की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.