दिल्ली से जयपुर और अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ शुरू

दिल्ली से जयपुर और अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ शुरू

दिल्ली से जयपुर और अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ शुरू

author-image
IANS
New Update
South India

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली से जयपुर और अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मगंलवार रात से शुरू किया गया। यह ट्रायल रन अगले तीन दिन तक चलेगा।

Advertisment

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार नियमित ट्रेनों के संचालन पर बिना कोई विशेष प्रभाव डाले वंदे भारत के इस ट्रायल रन की शुरूआत की गई। हालांकि इसके समय में कई बार बदलाव भी किए गए।

जानकारी के अनुसार मगलवार यानी को वंदे भारत अजमेर से रात 8 बजे रवाना हुई और रात 9 बजकर 45 मिनट पर यह जयपुर जंक्शन पहुंची। इसके बाद रात 9. 50 बजे इसे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इसके बाद रात 12. 40 बजे ट्रेन रेवाड़ी पहुंचेगी। वहां छोटे से ब्रेक के बाद फौरन रवाना होकर देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर वंदे भारत दिल्ली पहुंचेगी। लगभग 6 घंटों में इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाना है। इस दौरान ट्रेन को तेज रफ्तार में भी दौड़ाया जाएगा और कभी कम स्पीड पर। बीच बीच में रोककर जरूरी जांचें भी की जाएंगी।

इसी तरह बुधवार यानी 29 मार्च और 30 मार्च को भी वंदे भारत का ट्रायल किया जाएगा।

29 को ये ट्रायल शाम 4:50 शुरू किया जायेगा और ट्रेन रात 10:55 पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह 30 को ट्रेन रात 12:20 पर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होकर 1:45 पर रेवाड़ी पहुंचेगी, 2:35 पर अलवर, सुबह 4:35 पर जयपुर और 6:25 पर अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी।

अनुमान के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह से यात्रियों को इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। इसका इस्तेमाल यात्री सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के दिन ही कर सकेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment