सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल के सीईओ के रूप में कमान संभालने के महज पांच माह बाद ही माइकल कॉम्स ने बुधवार को कंपनी को अलविदा कह दिया।
सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल के मौजूदा मैनेजिंग पार्टनर एलेक्स क्लावेल 30 जून को सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
कंपनी के अनुसार, कॉम्स ने नई संभावनाओं की तलाश में सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल छोड़ने का निर्णय लिया।
सॉफ्टबैंक ग्रुप के अध्यक्ष एवं सीईओ मासायोशी सोन ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एलेक्स क्लावेल सीईओ के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे।
हाल में कंपनी का वैश्विक प्रदर्शन मनोनुकूल नहीं रहा है, जिसके कारण कई कर्मचारी कंपनी छोड़कर चले गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS