शिवसेना का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का पैसा कहां गया यह एक रहस्य है

शिवसेना ने देश में जारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी और कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लॉकडाउन को गलत तरीके से लागू करने के कारण मौजूदा हालात पैदा हुए हैं.

शिवसेना ने देश में जारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी और कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लॉकडाउन को गलत तरीके से लागू करने के कारण मौजूदा हालात पैदा हुए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Shiv Sena

शिव सेना (Shiv Sena)( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज (Coronavirus Relief Package) को लेकर शिव सेना (Shiv Sena) ने सरकार ऊपर तीखा हमला बोल दिया है. शिवसेना ने देश में जारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी और कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लॉकडाउन को गलत तरीके से लागू करने के कारण मौजूदा हालात पैदा हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को सिर्फ चार घंटे की नोटिस पर 21 दिन के लॉकडाउन का किया था ऐलान
शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा गया है कि 13 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में स्वास्थ्य संबंधी कोई आपातकाल नहीं है, जबकि 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया और 24 मार्च को सिर्फ चार घंटे की नोटिस पर 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की. भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी ने कहा कि उस दिन शुरु हुई अव्यवस्था और अनिश्चितता आज भी जारी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना कवच हेल्थ पॉलिसी का मिलता रहेगा फायदा, IRDA उठा सकता है ये बड़ा कदम

केंद्र के खजाने में मुंबई से आता है कम से कम 22 प्रतिशत राजस्व
संपादकीय में कहा गया कि यह वक्त की मांग है कि केंद्र इस संकट के दौरान राज्यों के साथ मजबूती से खड़ा रहे. संपादकीय में कहा गया कि केंद्र के खजाने में कम से कम 22 प्रतिशत राजस्व मुंबई से आता है, लेकिन केंद्र राज्यों की मदद करने के लिए तैयार नहीं है. अखबार ने कहा कि केंद्र ने लॉकडाउन के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, लेकिन यह एक रहस्य है कि यह राशि कहां गई.

पीएम नरेंद्र मोदी Coronavirus Relief Package आर्थिक राहत पैकेज Relief Package Modi Government Covid-19 Relief Package कोरोना वायरस राहत पैकेज Economic Stimulus Shiv Sena शिवसेना राहत पैकेज PM Narendra Modi
Advertisment