logo-image

भारत डायनेमिक्स के शेयरों में इस साल 96 प्रतिशत से अधिक का उछाल

भारत डायनेमिक्स के शेयरों में इस साल 96 प्रतिशत से अधिक का उछाल

Updated on: 11 Apr 2022, 07:15 PM

नयी दिल्ली:

रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार के जोर देने से सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों के दाम इस साल लगभग दोगुने हो गये हैं।

यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टॉर्पिडोज और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों की कीमत में 96 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है।

कंपनी ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के तवाजुन इकोनॉमिक कांउसिल के साथ संयुक्त समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे भी कंपनी को मजबूती मिली है।

अप्रैल में अब तक कंपनी के शेयरों में 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गयी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.