/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/03/44-BSE-Sensex-PTI.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े कर सुधार को शेयर बाज़ार ने सलामी ठोकी है। शनिवार रात को लागू हुए एक देश एक कर एक बाज़ार जीएसटी के लागू होने के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार ने बढ़िया शुरुआत की।
हालांकि सुबह सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत में 234 अंकों की गिरावट के बाद बढ़िया तेज़ी लौटी और बाज़ार शानदार तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स सुबह 10.40 पर 65 फीसदी की बढ़त के साथ 204 अंक ऊपर 31129 के स्तर के करीब कारोबार करता दिखा।
जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 72 अंक ऊपर 9559 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि सोमवार सुबह निफ्टी के कारोबार की शुरुआत 67 अंकों की तेज़ी के साथ 9,587.95 के स्तर पर हुई थी।
वहीं शेयर बाज़ार के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी का माहौल है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर तो स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेज़ी के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 1 फीसदी की तेज़ी के करीब तो स्मॉल कैप आधा फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।
जीएसटी 2017: हसमुख अधिया ने दूर GST से जुड़े 7 मिथक, जानिए क्या है सच्चाई
रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी में बढ़िया खरीददारी दिख रही है जबकि आईटी और फॉर्मा सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे है। ऑटो 0.63%, एफएमसीजी 3 फीसदी ऊपर, मीडिया आधा फीसदी ऊपर, मेटल 1.30 फीसदी ऊपर, पीएसयू बैंक 0.33%, निजी बैंक 0.13%, रियल्टी 1.33% तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में मेटल डेढ़ फीसदी ऊपर, ऑयल एंड गैस .30 फीसदी, और टेलिकॉम 1 फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहे है। तेज़ी के माहौल में सबसे ज़्यादा बढ़त आईटीसी 6.06%, हिंडाल्को 2.91%, इंफ्राटेल 2.60%, मारुति 1.71%, आयशर मोटर्स 1.70% में देखी जा रही है।
जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट एनटीपीसी -1.98%, एचसीएल टेक -1.41%, बजाज ऑटो -1.33%, विप्रो -1.10%, और सनफार्मा -0.76%, के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
मनोरंजन: OMG! सुनील ग्रोवर और अली असगर को चुभी कीकू शारदा की ये बात
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau