लगातार हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर कायम है। बीएसई बेंचमार्क ने 10 मई के स्तर से भी ऊंची छलांग लगाते हुए 30500 का स्तर पार कर लिया वहीं निफ्टी भी शानदार तेज़ी के साथ 9500 पहुंचने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
सुबह सेंसेक्स 69.36 की बढ़त के साथ 30,391.48 के स्तर पर खुला था जबकि निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 9,461.00 के स्तर पर खुला था। इसके बाद कारोबार शुरु होते ही सेंसेक्स सुबह करीब 9.40 के करीब 127 अंक चढ़ कर 30,518.78 का अंक पार कर गया था।
हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप समान स्तरों पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
सेक्टरोअल इंडेक्स
फ्लिपकार्ट मेगा सेल ख़त्म होने में दो दिन बाकी, बंपर ऑफर्स के साथ लैस है कंपनी
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी में आईटी और ऑटो को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
निफ्टी बैंक 0.14%, मीडिया 0.82%, फार्मा 0.22%, पीएसयू बैंक 0.59% अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस 0.22% ऊपर, टेलीकॉम 2% ऊपर, आईटी करीब 1% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
सबसे तेज़/गिरने वाले शेयर्स
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये से ज्यादा की कटौती, सोमवार आधी रात से लागू होंगी दरें
आज के कारोबार के दौरान भारती एयरटेल 2.90%, एसीसी 2.54%, टीसीएस 2.09%, डॉ रेड्डीज़ 1.61%, रिलायंस 1.54% तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ज़ील-1.49%, एशियन पेंट्स -1.16%, आईबुल्स हाउसिंग फाइनेंस -1.07%, हिंडाल्को -1.06%, बैंक ऑफ बड़ौदा -0.82% के नुकसान के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: SEE PICS: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले एक बार फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट बिकिनी अवतार
IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau