logo-image

नई ऊंचाई पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 240 अंक उछला निफ्टी 9380 के पास

बुधवार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ज़ोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 30207 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। सुबह 12.15 के करीब सेंसेक्स 226 अंक ऊपर 30160 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। जबकि इसी समय निफ्टी भी 62 अंक ऊपर 9379 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Updated on: 10 May 2017, 12:53 PM

नई दिल्ली:

बुधवार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ज़ोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 30207 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। सुबह 12.15 के करीब सेंसेक्स 226 अंक ऊपर 30160 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। जबकि इसी समय निफ्टी भी 62 अंक ऊपर 9379 अंक पर कारोबार कर रहा था।

तेज़ी के आंकड़ों 55.53 अंकों की शुरुआत के साथ 29,988.78 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी ने 22.8 अंकों के साथ 9,339.65 के स्तर से हुई थी। तेज़ी के माहौल में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप आधा प्रतिशत ऊपर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरअल इंडेक्स

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो आईटी , रियल्टी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं लेकिन बाकी सभी सेक्टर्स में तेज़ी के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। आईटी 0.71%, रियल्टी 0.51% लाल निशान में तो फाइनेंशिय सर्विस, ऑटो 1 फीसदी ऊपर, एफएमसीजी, फार्मा डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

निसाबा ने संभाली GCPL की कमान, आदि गोदरेज बने मानद चेयरमैन

वहीं, बैंक, मीडिया, मेटल, निजी बैंक करीब-करीब आधा फीसदी के आसपास कारोबार करते दिख रहे हैं।

सबसे ज़्यादा बढ़ने/गिरने वाले शेयर्स

हिंदुस्तान यूनीलिवर 3.98 फीसदी , ऑरोबिंदो फार्मा 3.98 फीसदी , भारती एयरटेल 3.66 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.47 फीसदी, कोटक बैंक 2.34 फीसदी तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP

जबकि गिरावट वाले शेयरों में अल्ट्रा सीमेंट-1.93 फीसदी, विप्रो -1.45 फीसदी, टीसीएस -1.28 फीसदी, यस बैंक -1.00 फीसदी, एसीसी -0.88 फीसदी गिर कर कारोबार कर रहे हैं।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें