सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती

पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर की विनिमय दर 71 रुपये पर खुलने के बाद 71.06 पर बनी हुई थी.

पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर की विनिमय दर 71 रुपये पर खुलने के बाद 71.06 पर बनी हुई थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से रुपये को सपोर्ट मिला है.

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती बनी रही. पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर की विनिमय दर 71 रुपये पर खुलने के बाद 71.06 पर बनी हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से रुपये को सपोर्ट मिला है.

Advertisment

उधर, दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स सोमवार को फिर नीचे फिसला. डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.41 पर बना हुआ था. डॉलर इंडेक्स में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1416 डॉलर पर बनी हुई थी.

विश्लेषकों के अनुसार, इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक में मौद्रिक नीतियों को लेकर लिए जाने वाले फैसलों पर चल रही अटकलों से डॉलर में कमजोरी आई है. बाजार का अनुमान है कि फेड ब्याज दरों में शायद कोई बदलाव नहीं करेगा.

Source : News Nation Bureau

rupee Indian currency Stock market Dollar
Advertisment