गिर कर बंद हुए शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 184 अंक लुढ़का निफ्टी 8725 नीचे फिसला

शेयर बाज़ार में बिकवाली का दबाव। सेंसेक्स निफ्टी आधा परसेंट से ज़्यादा की गिरावट के साथ हुए बंद।

शेयर बाज़ार में बिकवाली का दबाव। सेंसेक्स निफ्टी आधा परसेंट से ज़्यादा की गिरावट के साथ हुए बंद।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गिर कर बंद हुए शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 184 अंक लुढ़का निफ्टी 8725 नीचे फिसला

शेयर बाज़ार में गिर कर बंद (फाइल फोटो)

शेयर बाज़ार बुधवार के दिन तेज़ गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आधा परसेंट से ज़्यादा की गिरावट के साथ 184 अंक लुढ़कर 28155 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 0.77% की गिरावट के साथ 68 अंक नीचे 8725 के स्तर पर बंद हुआ। 

Advertisment

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 8712 के नीचले स्तर तक पहुंच गया था जबकि सेंसेक्स ने भी 250 अंकों की कमज़ोरी दर्ज कराई थी। यहीं हाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का भी रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दौर रहा और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.25% गिरकर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों मे ज़बरदस्त बिकवाली देखी गई।

और पढ़ें: जल्द ही मिनटों में मिलेगा PAN नंबर, ऐप से ही भर सकेंगे आयकर रिटर्न

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3% फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.8%, मेटल इंडेक्स में 1.5% और आईटी इंडेक्स में करीब 0.5% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.5% गिरकर 20,164 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5% की गिरावट आई है।

बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3.5%, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1%, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.6%, पावर इंडेक्स में 1.3% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1% की कमजोरी आई है।

सबसे ज़्यादा जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें प्रमुख रहे- टाटा मोटर्स डीवीआर (9.89%), टाटा मोटर्स (9.46%)सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (4.04%), अरबिंदो फार्मा (3.39%), भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स (3.37%)

वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल (1.57%), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (1.51%), आईटीसी (0.96%), एचडीएफसी बैंक (0.85%), बजाज ऑटो (0.41%) रहे।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market
      
Advertisment