Advertisment

Share Market Update: मोदी मंत्रिमंडल के शपथ लेते ही शेयर मार्केट ने तोड़े रिकॉर्ड, Sensex पहली बार 77000 के पार  

Share Market Update: देश में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार बनी है. राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस असर बाजार पर भी देखा गया. सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी से खुला. सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार पहुंचा

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
stock market falls

Stock Market( Photo Credit : file photo)

Advertisment

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर आए उछाल के बाद अचानक शेयर मार्केट रिजल्ट वाले दिन क्रैश हो गया था. इसमें कई लोगों को भारी नुकसान ​हुआ. मगर अब शेयर मार्केट ने दोबारा रिकवर कर ​लिया है. देश में एनडीए की सरकार तीसरी बार बन चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है.  सोमवार को शेयर बाजार ने मोदी 3.0 को अच्छा रिस्पांस दिया.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर को पार कर गया है. ये 77,017 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी बाजार में धूम मचाई. इसने 105 अंकों तक की छलांग लगा दी है. बीते सप्ताह शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई थी. BSE Sensex 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के संग 76,693.41 के स्तर पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 में बिहार के इन नेताओं को मिली जगह, भूमिहार से लेकर OBC तक हैं शामिल

करीब 2196 शेयरों में तेजी आई

शेयर बाजार (Share Market) में बीते शुक्रवार को काफी तेजी देखने को मिली. Sensex 77,017 के स्तर पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंचा. वहीं बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल रहा. मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ करीब 2196 शेयरों में तेजी आई. ये हरे निशान पर ओपन हुए. वहीं 452 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 148 शेयरों के हालात में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया. 

ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी और सावित्री ठाकुर.. जानें मोदी कैबिनेट 3.0 में किन 7 महिला मंत्रियों को मिली जगह

बाजार खुलते ही आई तेजी 

आइए जानते हैं कि किन शेयर में तेजी देखी गई. निफ्टी इंडेक्स पर पावर ग्रिड (Power Grid Corp), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), कोल इंडिया (Coal India), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में अधिक तेजी दिखाई दी. वहीं इससे अलग टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Labs), एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) और हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर में गिरावट देखी गई.  

Source : News Nation Bureau

narendra modi Oath Ceremony modi oath ceremony nda govt formation newsnation govt formation share market update Share Market News pm modi oath ceremony
Advertisment
Advertisment
Advertisment