दरों को कम नहीं करना आरबीआई की अपनी समझ:शक्तिकांत दास

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आरबीआई के ब्याज दरों में कोई बदलाव मंहगाई के मद्देनजर लिया गया फैसला बताया।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आरबीआई के ब्याज दरों में कोई बदलाव मंहगाई के मद्देनजर लिया गया फैसला बताया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दरों को कम नहीं करना आरबीआई की अपनी समझ:शक्तिकांत दास

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने को मंहगाई पर आरबीआई का अपनी समझ के अनुसार लिया
गया फैसला बताया।शक्तिकांत दास ने कहा,'आरबीआई ने पॉलिसी रेट को नहीं बदला; ये फैसला महंगाई पर उनकी अपनी समझ के अनुसार लिया गया।'

Advertisment

शक्तिकांत दास ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से रबी की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है।इस बारे में दास ने कहा,'इस साल रबी फसलों की बुआई में 7-8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई
है।'

शक्तिकांत दास ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से लोगो के घर में पड़े पुराने 12 लाख करोड़ रुपये बैंक में वापस आ गए।दास ने कहा,'घरों में पड़े बचत के रुपये अब बैंको में आ गए है, इससे बैंक कम ब्याज पर लोन दे सकेगी।'

शक्तिकांत दास ने कहा कि कैश की किल्लत से निपटने के लिए आरबीआई लगातार काम कर रही है। दास ने कहा ,'500 के नए नोट ज्यादा संख्या में अगले 3-4 हफ्तों में आ
जाएंगे। लोगों की दिक्कत कम होगी।'

साथ ही दास ने कहा कि जो पैसा बैंकिंग सिस्टम में वापस आया है, जरूरी नहीं है कि वह अपने आप ही सफेद हो जाए।

Shaktikant das RBI Policy
Advertisment