सीरिया में अमेरिकी हमले से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक टूटा

सीरिया की लड़ाई में अमेरिका के सीधे दखल दिए जाने के बाद सेंसेक्स की तेजी को झटका लगा है। कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 221 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ जो हफ्ते भर का निचला स्तर है।

सीरिया की लड़ाई में अमेरिका के सीधे दखल दिए जाने के बाद सेंसेक्स की तेजी को झटका लगा है। कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 221 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ जो हफ्ते भर का निचला स्तर है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सीरिया में अमेरिकी हमले से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक टूटा

सीरिया में अमेरिकी हमले के बाद सहमा बाजार (फाइल फोटो)

सीरिया की लड़ाई में अमेरिका के सीधे दखल दिए जाने के बाद सेंसेक्स की तेजी को झटका लगा है। कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 221 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ जो हफ्ते भर का निचला स्तर है।

Advertisment

बुधवार को ही सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाते हुए 30007.48 का नया स्तर बनाया था।

सीरिया हमले से डरा बाजार

अमेरिका की तरफ से सीरिया में हवाई हमला किए जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है और इसने वैश्विक बाजार की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के दौरान अभी तक अमेरिका ने सीधे दखल नहीं दिया था लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका ने सीरिया में दखल दिया है।

और पढ़ें: RBI मॉनिटरी पॉलिसीः उर्जित पटेल ने जारी की मौद्रिक नीति, रिवर्स रेपो रेट 0.25% बढ़ाई

अमेरिकी दखल ने पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक समीकरणों में तनाव बढ़ा दिया है। यही वजह रही कि सीरिया के खिलाफ अमेरिका की हवाई कार्रवाई किए जाने के बाद वैश्विक बाजार में घबराहट की स्थिति देखने को मिली। 

9200 के स्तर से नीचे फिसला निफ्टी

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से सेंसेक्स दबाव में दिखा। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.69 फीसदी टूटकर 63.65 अंक की कमजोरी के साथ 9,198.30 पर बंद हुआ।

अमेरिका ने गुरुवार को मध्य सीरिया के शायरात हवाईअड्डे पर 59 टॉमहाक्स दागे। इस हमले की अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की। मंत्रालय ने कहा कि हमले का उद्देश्य सीरिया सरकार को फिर से रासायनिक हथियारों का हमला करने से रोकना है।

और पढ़ें: तेल कंपनियों का माना गया प्रस्ताव, तो सोने की तरह ही बदलेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम

HIGHLIGHTS

  • सीरिया की लड़ाई में अमेरिका के सीधे दखल दिए जाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी को झटका लगा है
  • शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 221 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ जो हफ्ते भर का निचला स्तर है
  • बुधवार को ही सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाते हुए 30007.48 का नया स्तर बनाया था

Source : News State Buraeu

share market BSE NSE
      
Advertisment