बुधवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के स्तरों से हुईं और सेंसेक्स सुबह बढ़िया तेज़ी से 115 अंकों की बढ़तके साथ खुला। वहीं, निफ्टी 37 अंकों की तेज़ी के साथ 9,803.05 के स्तर पर खुला था।
इसके बाद सुबह 10.08 बजे पर सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 31,442.94 पर ट्रेड कर रहा था जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 40 अंक ऊपर 9,805.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
उपचुनाव वोटिंग: दिल्ली में केजरीवाल का टेस्ट, गोवा में पर्रिकर पर दांव
बीएसई के मिडकैप आधा फीसदी और स्मॉलकैप करीब 0.80 फीसदी शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है। जबकि निफ्टी मिडकैप 0.70 फीसदी तो स्मॉलकैप 1 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। मेटल और मीडिया को छोड़ बाकी सभी सेक्टर तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं।
रियल्टी 2.50 फीसदी ऊपर, पीएसयू बैंक 1.24 फीसदी, बैंक 0.70 फीसदी, निजी बैंक, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस, ऑटो करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईटी और एफएमसीजी मामूली तेज़ी के साथ कर रहे हैं।
जबकि अदानी पोर्ट्स, गेल, डॉ रेड्डीज़, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती एयरटेल डेढ़ से 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। गिरावट वाले शेयरों में टाटा पावर, इंफ्राटेल, हिंडाल्को, आईबुल्सहाउसिंग फाइनेंस और ज़ील के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
आईएनएक्स मामला: मद्रास हाईकोर्ट से कार्ति चिदंबरम को नहीं मिली राहत, कहा- दिल्ली हाईकोर्ट जाएं
Source : News Nation Bureau