शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में दर्ज़ की गई गिरावट

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 116.40 अंकों की गिरावट के साथ 32,753.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,090.75 पर कारोबार करते देखे गए।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 116.40 अंकों की गिरावट के साथ 32,753.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,090.75 पर कारोबार करते देखे गए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में दर्ज़ की गई गिरावट

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है।

Advertisment

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 116.40 अंकों की गिरावट के साथ 32,753.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,090.75 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.69 अंकों की गिरावट के साथ 32814.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की कमजोरी के साथ 10,118.25 पर खुला।

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बुधवार को होने वाली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने की संभावना है।

आरबीआई की बुधवार की बैठक में ब्याज दरों में बदलाव की संभावना नहीं

आरबीआई अक्टूबर में उच्च महंगाई दर और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी की दर में गिरावट की वजह से ब्याज दरों में बदलाव नहीं कर सकता क्योंकि इस वजह से आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव घटा है।

आरबीआई ने अक्टूबर महीने में भी रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया था।

आरबीआई ने इससे पहले अगस्त में रेपो दर में 0.25 आधार अंकों की कटौती की थी।

आरबीआई की अक्टूबर की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के मिनट्स के मुताबिक, गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा, 'हमें बाहरी और वित्तीय मोर्चो की अनिश्चितताओं को लेकर चौकस रहने की जरूरत है।'

राहुल गांधी कांग्रेस के दुलारे, पार्टी की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे: मनमोहन सिंह

Source : IANS

nifty sensex share market Stock Markets
      
Advertisment