Advertisment

यूपी में ब्रॉड गेज रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण

यूपी में ब्रॉड गेज रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण

author-image
IANS
New Update
SCR achieve

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रीन एनर्जी मिशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तर प्रदेश के सभी ब्रॉड गेज रेल मार्गों का विद्युतीकरण कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश यातायात और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निरंतर कामयाबी की सीढियां चढ़ रहा है। इस बार यह सफलता मिली है रेलवे के विद्युतीकरण को लेकर केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के सीपीआरओ एसके मिश्र का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ब्रॉड गेज रेलवे का सौ फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। यूपी में 178 किलोमीटर के रूट का विद्युतीकरण शेष रह गया था। इस कार्य को पूरा करने के साथ ही यूपी ने ब्रॉडगेज रेलमार्ग विद्युतीकरण में सौ फीसदी का लक्ष्य हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। इस तरह अब यूपी में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे का संपूर्ण रेल नेटवर्क जो कि 8445 रूट किलोमीटर है उसका शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है।

कहा कि यूपी के नाम दर्ज हुई इस उपलब्धि से रेल यात्रियों को कई फायदे होंगे। सबसे पहले ब्रॉड गेज रेलवे के सौ फीसदी विद्युतीकरण हो जाने से रेल यात्रा में लगने वाला समय कम होगा जिससे रेल यात्रियों के समय की बचत होगी।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि इससे सरकार के ग्रीन एनर्जी कंजर्वेशन मिशन को और रफ्तार मिलेगी। ट्रेनों के विद्युत से परिचालन से वायु प्रदूषण में कमी आयेगी। इसके साथ ही अब यूपी देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जहां सौ फीसदी ब्रॉडगेज रेल विद्युतीकरण है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment