New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/06/100-Saharandiapariwar.jpg)
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (फाइल फोटो)
सहारा समूह को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लोनावाला में सहारा की प्रॉप्रटी एंबी वैली को जब्त किए जाने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक सहारा से रकम की वसूली नहीं होती है तब तक यह टाउनशिप सुप्रीम कोर्ट के पास ही रहेगी। सहारा ग्रुप का यह टाउनशिप मुंबई के पुणे में है।
सहारा ग्रुप के इस प्रॉपर्टी की कीमत 39,000 करोड़ रुपये है।
Sahara case: Supreme Court orders attachment of Aamby Valley properties near Lonavala; Next hearing on Feb 27.
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होनी है। वहीं सहारा ने तय समय के भीतर सेबी के पास 600 करोड़ रुपये जमा करा दिए है। सेबी के पास 600 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय की पैरोल को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। 6 फरवरी को सुब्रत रॉय के पैरोल की सीमा खत्म हो रही थी।
Sahara case-SC asks Sahara to furnish a list of properties that were free frm litigation&mortgage so that it can be put into public auction.
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
इससे पहले सहारा ने नोटबंदी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से 600 करोड़ रुपये जमा कराए जाने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने सहारा समूह को राहत नहीं देते हुए 6 फरवरी से पहले सेबी के पास 600 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया था।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नहीं चली सहारा की नोटबंदी की दलील, फिर से जाना पड़ सकता है जेल
सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में माना कि उसे मूलधन के तौर पर सेबी को 14,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है और कंपनी सेबी को अभी तक 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
और पढ़ें: सहारा डायरी मामले में आयकर निपटान आयोग ने महज तीन दिनों में सुना दिया फैसला
HIGHLIGHTS
Source : News State Buraeu