/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/11/44-Swamy.jpg)
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ अपने आरोपों की पुष्टि के लिए पुख्ता सबूत पेश करने के लिए कहा। स्वामी ने 2006 में एयरसेल-मैक्सिस करार को मंजूरी देने में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है।
शीर्ष अदालत ने स्वामी से कहा कि वे तभी नोटिस जारी करेंगे, जब वे प्रथमदृष्टया संतुष्ट हों कि करार को मंजूरी दिए जाने के समय तत्कालीन वित्त मंत्री चिदंबरम नियमों का उल्लंघन होने से वाकिफ थे।
चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति जे एस केहर, जस्टिस एन वी रमन्ना और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि पहले हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचना होगा कि चिदंबरम इसके बारे में जानते थे। स्वामी ने इस पर कहा कि वह चिदंबरम के खिलाफ अपने आरोपों के संबंध में पुख्ता सबूत पेश करेंगे, तो अदालत ने उन्हें सबूत पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दे दिया और सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।
स्वामी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के हवाले से चिदंबरम पर यह आरोप लगाए हैं। स्वामी का कहना है कि सीएजी की 2015 में आई रिपोर्ट में इस करार को मंजूरी दिए जाने में नियमों के उल्लंघन की दो घटनाओं को रेखांकित किया है।
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सुब्रमण्यम स्वामी से सबूत पेश किए जाने की मांग की है
- स्वामी ने चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस करार को मंजूरी देने में एफआईपीबी नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया है
Source : News Nation Bureau