SBI ने रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ही घटाईं दरें, 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती

आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले ही एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान किया है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले ही एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
SBI ने रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ही घटाईं दरें, 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)

देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ही ब्याज दरों में कटौती कर दी है। सोमवार को स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर दी है। इसके बाद एसबीआई बैंक 1 करोड़ रुपये पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर देगा।

Advertisment

हालांकि बैंक सेविंग एकाउंट पर 1 करोड़ या उससे ज़्यादा जमा रकम पर 4 प्रतिशत ब्याज दर चालू रखेगा।

एसबीआई ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, 'बैंक टू टायर सेविंग बैंक ब्याज दर ऑफर कर रहा है जो कि 31 जुलाई से लागू होगा। 1 करोड़ रुपये बैंलेंस के ऊपर 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर दी जाएगी जबकि 1 करोड़ रुपये से कम की रकम पर 3.5 प्रतिश ब्याज दर दी जाएगी।' 

आज ही ऐसे करें IT रिटर्न फाइल, नहीं मिलेगा दूसरा मौका

बैंक के मुताबिक, 'मुद्रास्फीति में कमी के चलते और ऊंची वास्तविक ब्याज दर में गिरावट प्राथमिक विचार हैं जो बचत बैंक जमा पर ब्याज दर में संशोधन की गारंटी देते हैं' एसबीआई ने कहा कि सेविंग बैंक दरों में बदलाव से बैंक को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित मौजूदा ब्याज दर को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

sbi RBI Monetary Policy Credit Policy
      
Advertisment