भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट देकर साल की शुरुआत की है। रविवार को सरकारी बैंक ने ब्याज दर में 0.90 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। ब्याज की नई दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन सस्ते हो गए हैं।
एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि बैंक ने फंड आधारित कर्ज दर को 8.90 प्रतिशत से 8 प्रतिशत कर दिया है।
एसबीआई महिलाओं को 8.20 प्रतिशत पर जबकि पुरुषों को 8.25 प्रतिशत की दर पर होम लोन देगा। यूनियन बैंक ने भी 65 बेसिस प्वाइंट्स रेट कट किये हैं। पहले यह 8.65 प्रतिशत पर था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैंकों से लोन लेने की दर घटाने की अपील की थी। जिसके बाद बैंकों ने यह तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था '2017 में शहरों में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।'
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने भी ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की पिछले हफ्ते कटौती की थी। दूसरी तरफ आईडीबीआई ने भी अलग-अलग कर्जों में 0.6 फीसदी की कटौती की है।
और पढ़ें: नए साल में आरबीआई ने दिया तोहफा, इन लोगों के लिए नोट बदलने की समय सीमा बढ़ाई
और पढ़ें: रिजर्व बैंक का न्यू ईयर गिफ्ट, अब आप एटीएम से निकाल सकेंगे 4,500 रुपये
HIGHLIGHTS
- SBI ने 0.90 प्रतिशत तक ब्याज दरों में कटौती की
- महिलाओं को 8.20 प्रतिशत पर होम लोन देगा एसबीआई
- यूनियन बैंक ने भी 65 बेसिस प्वाइंट्स रेट कट किये
Source : News Nation Bureau