Advertisment

एसबीआई कर सकता है छंटनी, 6 बैंकों के विलय के बाद 10% वर्कफोर्स में कटौती संभव

एसबीआई अपने से जुड़े 6 एसोसिएट्स बैंकों के विलय के बाद अगले दो वर्षो में करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एसबीआई कर सकता है छंटनी, 6 बैंकों के विलय के बाद 10% वर्कफोर्स में कटौती संभव

SBI कर सकता है छंटनी, 10% वर्कफोर्स में कटौती संभव (फाइल फोटो)

Advertisment

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6 एसोसिएट्स बैंक के विलय के बाद छंटनी कर सकती है। देश का सबसे बड़ा लोन प्रोवाइडर बैंक, एसबीआई अपने से जुड़े 6 एसोसिएट्स बैंकों के विलय के बाद अगले दो वर्षो में करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। 

बैंक के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक विलय के बाद नए कर्मचारियों की नियुक्ति में कमी आ सकती है और डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है। एसबीआई के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि, 'समय के साथ कार्यबल में कमी आएगी। संभव है अगले दो वर्षो में हमारे कार्यबल में 10 फीसदी की कटौती हो।'

फिलहाल एसबीआई में करीब 2 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। जबकि 1 अप्रैल से अपने 6 एसोसिएट्स बैंकों- बीकानेर एवं जयपुर स्टेट बैंक, मैसूर स्टेट बैंक, त्रावणकोर स्टेट बैंक, पटियाला स्टेट बैंक, हैदराबाद स्टेट बैंक और भारतीय महिला बैंक - के विलय के बाद एसबीआई में करीब 70,000 कर्मचारी और बढ़ जाएंगे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड: 'ज़ीरो एन्युअल फी' के साथ 20-25 हज़ार लिमिट के साथ लॉन्च

उन्होंने बताया है कि, 'विलय के बाद एसबीआई के कर्मचारियों की संख्या 2,77,000 हो जाएगी। यह संख्या मार्च, 2019 तक कम होकर 2,60,000 रह जाने की उम्मीद है। पहले विलय होने देते हैं और इससे पड़ने वाले फर्क को देखते हैं।'

रजनीश कुमार ने बताया कि, 'हमने स्व-सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की पेशकश दी है। इसके अलावा स्वाभाविक छंटनी भी होगी और हर वर्ष हम नौकरी छोड़ने वालों, सेवानिवृत्त होने वालों या स्व-सेवानिवृत्ति लेने वालों की भरपाई नहीं करेंगे। डिजिटलीकरण के चलते भी कार्यबल में कटौती होगी। इन सबका संयुक्त रूप से असर पड़ेगा।'

हालांकि उन्होंने कर्मचारियों की छंटाई का खंडन करते हुए कहा कि इसका तो सवाल ही नहीं उठता।

एसबीआई में विलय के बाद पांच सहयोगी बैंकों 47 फीसदी शाखाओं पर लगेगा ताला 

लेकिन उन्होंने माना कि, 'दो साल के अंदर यह सारे असर दिखाई देने लगेंगे। विलय के बाद परिणाम पर कार्यबल में कटौती निर्भर करेगी। एक ही जिम्मेदारी के पद पर एक से अधिक कर्मचारियों को हटाया जाएगा और हम फील्ड कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगे।'

एसबीआई महाप्रबंधक ने बताया कि इस दौरान नए कर्मचारियों की नियुक्ति रुकेगी नहीं, हालांकि इसमें 50 फीसदी की कमी जरूर आएगी। हम हर साल करीब 5,000-6,000 रिक्तियां निकालेंगे।

SBI चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

राजनीश ने कहा, 'हम नई नियुक्तियों को रोकेंगे नहीं, क्योंकि इससे निचले स्तर पर अंतराल पैदा होता है। लेकिन सभी रिक्तियों को भरने की जरूरत नहीं होगी। अगर किसी एक वर्ष में 13,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं, तो हम एक वर्ष में 7,000-8,000 नई नियुक्तियां करेंगे।'

हालांकि उन्होंने कहा कि बैंक अपनी शाखाओं का प्रसार जारी रखेगी और सहायक बैंकों की शाखाएं भी एसबीआई की शाखा श्रृंखला का हिस्सा बनेगी।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : IANS

Merger and Aquisition sbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment