घर लेना हुआ सस्ता, एसबीआई ने होम लोन के ब्याज दर में की कमी

एसबीआई की होम लोन पर की गई इस कटौती से 30 लाख रुपए से कम होम लोन लेने वालों को नई दरों के लिहाज से 8.60 से 8.90 फीसदी ब्याज देना होगा

एसबीआई की होम लोन पर की गई इस कटौती से 30 लाख रुपए से कम होम लोन लेने वालों को नई दरों के लिहाज से 8.60 से 8.90 फीसदी ब्याज देना होगा

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
घर लेना हुआ सस्ता, एसबीआई ने होम लोन के ब्याज दर में की कमी

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एमसीएलआर में 5 अंकों की कटौती की है. इन दरों के साथ एसबीआई की एमसीएलआर दरें 8.50 सालाना पर आ गई हैं. पहले एमसीएलआर दरें 8.55 फीसदी सालाना थीं. साथ ही बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में भी 10 अंकों की कटौती की हैं. नई दरें 10 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी.

Advertisment

एसबीआई की होम लोन पर की गई इस कटौती से 30 लाख रुपए से कम होम लोन लेने वालों को नई दरों के लिहाज से 8.60 से 8.90 फीसदी ब्याज देना होगा. पहले इसी स्लैब में ब्याज दरें 8.70 से 9.00 फीसदी थीं.

इसी के साथ ही एसबीआई ने बचत खातों पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. 1 मई से लागू होने वाली दरों के तहत एक लाख तक के जमा खातों पर एसबीआई 3.50 प्रतिशत ब्याज देगा, जबकि एक लाख से अधिक के जमा खातों पर 3.25 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

sbi Interest Rate saving account home loan Cheaper MCLR Slash Revised
      
Advertisment