एसबीआई ने 10 बड़े 'विलफुल डिफॉल्टर' के नाम बताए, बिजनेस मैन समेत कई खिलाड़ी शामिल

एसबीआई ने विलफुल डिफॉल्टर के नाम बताए. ज्यादातर मुंबई में रहने वाले डिफॉल्टरों को उनका बकाया चुकाने के लिए बार-बार रिमाइंडर दिए गए. बकाया राशि करीब 1,500 करोड़ रुपये हैं.

एसबीआई ने विलफुल डिफॉल्टर के नाम बताए. ज्यादातर मुंबई में रहने वाले डिफॉल्टरों को उनका बकाया चुकाने के लिए बार-बार रिमाइंडर दिए गए. बकाया राशि करीब 1,500 करोड़ रुपये हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
एसबीआई ने 10 बड़े 'विलफुल डिफॉल्टर' के नाम बताए, बिजनेस मैन समेत कई खिलाड़ी शामिल

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 10 नई व बड़ी टिकट फर्मो के नाम और उनके शीर्ष अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जो 'विलफुल डिफॉल्टर' हैं. स्ट्रेस्ड एसेट्स मैनेजमेंट ब्रांच 1 (एसएएम -1), कफ परेड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इस फर्म में फार्मास्यूटिकल्स (औषधीय), रत्न और आभूषण, बिजली, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:Gold-Silver Outlook: सोना 200 रुपये से ज्यादा लुढ़का, आज खरीदारी करें या बिकवाली, पढ़ें पूरी खबर

ज्यादातर मुंबई में रहने वाले डिफॉल्टरों को उनका बकाया चुकाने के लिए बार-बार रिमाइंडर दिए गए. बकाया राशि करीब 1,500 करोड़ रुपये हैं.

एसबीआई ने कर्जदारों को अगले 15 दिनों के अंदर ब्याज और अन्य शुल्कों के साथ मूलराशि न चुकाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Modi Government sbi RBI willful defaulters CIC
      
Advertisment