सैमसंग ठीक करेगा गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की रेड टिंट की समस्या

साउथ कोरिया और यूरोप के बाद सैमसंग अब भारत में भी गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में आई रेड टिंट समस्या को ठीक करने की तैयारी में है। 426 एमबी के इस अपडेट्स को सॉफ्टवेयर फर्मवेयर वर्ज़न XXU1AQDG के ज़रिए किया जाएगा।

साउथ कोरिया और यूरोप के बाद सैमसंग अब भारत में भी गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में आई रेड टिंट समस्या को ठीक करने की तैयारी में है। 426 एमबी के इस अपडेट्स को सॉफ्टवेयर फर्मवेयर वर्ज़न XXU1AQDG के ज़रिए किया जाएगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सैमसंग ठीक करेगा गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की रेड टिंट की समस्या

सैमसंग एस8, एस8 प्लस (फाइल फोटो)

साउथ कोरिया और यूरोप के बाद सैमसंग अब भारत में भी गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में आई रेड टिंट समस्या को ठीक करने की तैयारी में है। 426 एमबी के इस अपडेट्स को सॉफ्टवेयर फर्मवेयर वर्ज़न XXU1AQDG के ज़रिए किया जाएगा।

Advertisment

सैमसंग एस8 और एस8 प्लस दोनों मॉडल्स में ही अपडेट किए जा रहे हैं। बता दें कि दोनों ही हैंडसेट भारत में अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है हालांकि इनकी प्री-बुकिंग जारी है।

भारत में बिक्री के लिए यह दोनों ही मोबाइल फोन 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। करीब एक महीने पहले ही सैमसंग ने यह दोनों मॉडल्स लॉन्च किए थे लेकिन इसकी लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही इन मॉडल्स में कई तरह की शिकायतें सामने आने लगी थी। 

लोगों में बढ़ी सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की दीवानगी, 3 महीने में 9 गुणा तक बढ़ी बिक्री

मोबाइल फोन में लगातार आई दिक्कतों की शिकायत के बाद कंपनी ने इन्हें ठीक करने का फैसला लिया है। 

सैमसंग S8 और S8+ इंडिया में हुआ लॉन्च, फ्री बुकिंग के साथ वायरलैस चार्जर भी मिलेगा मुफ्त

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

technology smartphone samsung
      
Advertisment