Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी

Rupee Open Today 23 August : शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

Rupee Open Today 23 August : शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.94 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के आज के एकदम ताजा रेट यहां जानें

रुपये पर जानकारों का नजरिया
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन से आ रही गिरावट से रुपये भी गिर गया है, हालांकि इसमें जल्‍द ही रिकवरी की भी संभावना है. सजेजा ने बताया कि आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 71.55 - 72.15 के दायरे में कारोबार हो सकता है. 71.75 पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे में स्टॉपलॉस 71.55 और लक्ष्य 72.15 के भाव पर रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें ः क्‍या है रुपे कार्ड जिसे PM MODI यूएई में करेंगे लॉन्‍च, मास्‍टर-वीजा कार्ड से कैसे है अलग

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

India Currency Rupee Open Today
      
Advertisment