logo-image

रुपये की कमज़ोर शुरुआत, गुरुवार को डॉलर के मुक़ाबले 7 पैसे टूटकर 70.87 पर खुला

लगातार 6 दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को सातवें दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 14 Feb 2019, 11:12 AM

नई दिल्ली:

लगातार 6 दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को सातवें दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 के स्तर पर खुला है. हालांकि रुपये में कमजोरी की शुरुआत कल ही हो गई थी, बता दें कि रुपया कल 10 पैसे टूटकर 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में मजबूती दर्ज की गई है.
अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार के 1.1331 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1269 डॉलर रहा.

ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2897 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2850 डॉलर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7098 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7094 डॉलर रहा. यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 प्रतिशत बढ़कर 97.1309 पर रहा.

और पढ़ें- लगातार छठे दिन डॉलर के मुकाबले रुपये को बढ़त, शुरुआती कारोबार में 26 पैसे मजबूत